देहरादून:- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गांधी परिवार पर एक बार फिर निशाना साधा उन्होंने कहा कि गांधी परिवार में कोई भी शहीद नहीं हुए उनके साथ एक हादसा हुआ है । वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत हुई है और उस शहादत को पूरी दुनिया नमन करती है लेकिन प्रदेश में मंत्री के पद पर विराजमान है गणेश जोशी लेकिन उनका बौद्धिक स्तर और उनके द्वारा कही गई बात लगता नहीं है कि एक मंत्री ने बयान दिया है ऐसा लगता है जैसे सड़क छाप गुंडा कोई बात कर रहा है ।