organic ad

Big breaking:उत्तराखंड की बेटी कमला बडोनी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, हिंदी अकादमी का सदस्य बनाए जाने पर उत्तराखंड़ियों ने किया सम्मान

कमला बडोनी को हिंदी अकादमी का सदस्य बनाए जाने पर उत्तराखंड़ियों ने किया सम्मान।

electronics

ढाई दशक से हिंदी पत्रकारिता से जुड़ी वरिष्ठ पत्रकार कमला बडोनी को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का सदस्य बनाए जाने पर मुंबई के उत्तराखंड़ियों ने उनका सम्मान किया ।
मूलतः गढ़वाल की रहनेवाली कमला बडोनी दैनिक भास्कर से जुड़ी हैं। वे दो दशकों तक अभिनेत्री हेमा मालिनी के संपादन में निकलने वाली पत्रिका मेरी सहेली से सक्रिय पत्रकारिता में हैं।
मुंबई और उसके आसपास के उत्तराखंड़ियों के लोक उत्सव को बढ़ावा देने में भी उनकी सहभागिता रहती है। मुंबई भाजपा उत्तराखंड सेल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गोसाईं के साथ उनकी पूरी टीम ने कमला बडोनी के अंधेरी स्थित उत्तरायण हाउसिंग सोसायटी के सभाग्रह में पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ा कर सम्मान किया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र शर्मा महामंत्री उत्तराखंड सेल, वीरेंद्र सिंह गुसाईं , बलवीर सिंह नेगी, एस पी नैथानी , रतनमणि अंथवाल , विनय बडोनी , विक्रम सिंह बिष्ट , दसरथ सिंह बुटोला , घनश्याम यादव ने बधाई दी ।
महेंद्र सिंह गोसाई ने कहा कि मुंबई उत्तराखंड समाज के लिए गर्व की बात है कि पहली बार मुंबई की किसी उत्तराखंडी महिला को महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी का सदस्य नियुक्त किया गया है ।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *