organic ad

उत्तराखंड के नेशनल फुटबाल गोल्ड मेडलिस्ट विरेन्द्र सिंह रावत को मिला नेशनल महात्मा गाँधी रत्न अवार्ड 2023

उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है और इसके उचित विकास के लिए जीवन समर्पित किया हुवा है उत्तराखंड के पूर्व नेशनल खिलाडी, नेशनल फुटबाल कोच, क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत को 26 जनवरी को मेल के द्वारा सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट, उत्तरप्रदेश के द्वारा प्रदान किया गया
“नेशनल महात्मा गाँधी रत्न अवार्ड 2023 से नवाजा गया भारत मे खेल के विकास के लिए”
रावत ने इस ख़ुशी जाहीर की और कहा जिस महापुरुष ने हमारे भारत वर्ष को आजादी दिलाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया था ऐसे महानपुरुष के नाम से नेशनल महात्मा गाँधी रत्न अवार्ड 2023 मिलना वो भी देश के आजादी के 74वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्राप्त होना एक अनुभूति प्रदान करता है
उत्तराखंड और भारत मे रावत मे अपने जीवन के 24 सालों से खेलो के विकास के लिए जीवन समर्पित किया हुवा है आज लाखो युवाओं को नशे से दूर हुवे है, प्रोत्साहित हुवे है सकारात्मक सोच के साथ देश हित मे कार्य कर रहे है और अपना जीवन यापन कर रहे है
रावत ने अवार्ड समस्त उत्तराखंड और भारत के खेल प्रेमियों को समर्पित किया है और कहा है जैसे गाँधी जी ने जीवन मे तीन बातों को अमल करने के लिए कहा था बुरा ना देखो, बुरा ना सुनो, बुरा ना बोलो

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *