चर्चित युवा गायक धूम सिंह रावत का धना-बौ गीत मचा रहा है धूम: देखें पूरा वीडियो

हाल ही में रिलीज हुए साहब सिंह रमोला के गीत बौ धना के हिट होने के बाद धूम सिंह रावत ने भी अपना नया गीत धना बौ रिलीज किया है, दोनों गीत मे वैसें तो कुछ ज्यादा फर्क नहीं हैं, लेकिन धूम सिंह के इस गाने को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है, इस गीत में बौ यानि भाभी की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं, उत्तराखँड मे अक्सर बौ यानि भाभी पर बने गीत दर्शकों को खूब भाते हैं, और अब उन गीतों में इस गीत का नाम भी शामिल हो गया है.


Dhana Bau गीत का लेखन कार्य रेश्मा भट्ट ने किया है, जिसे धूम सिंह ने अपनी आवाज दी है, राकेश भट्ट ने इस पूरे गीत को जबरदस्त संगीत से तैयार किया है, सुभाष पांडे की रिदम ने गीत को अलग अंदाज दिया, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग पवन गुसांई ने की है, रज्जी फिल्म्स से  रिलीज हुए इस गीत को लेकर दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे जारी किया गया है, गीत का फिल्मांकन Abhi Kaushal ने किया है, गीत को प्रोड्यूस करने के साथ संपादन का कार्य Rajji Gosain द्वारा किया गया है.

electronics
ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल में हो रहा था खेल फिक्सिंग मामला: देखें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *