कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी


आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गयी हमेशा की तरह ही बैठक में पौड़ी की एक भी समस्या गढ़वाल सांसद के समक्ष नहीं रखी वही 3:30 घंटे तक चली इस बैठक में ज़हरीखाल द्वारीखाल कोट एकेस्वर कल्जीखाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के समक्ष प्रमुखता से रखा। जिसके बाद तीरथ सिंह रावत ने समस्याओं का निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी किए लेकिन इस दौरान कोई मुख्यालय की एक भी समस्या को गढ़वाल सांसद के समक्ष जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं रखा गया वही जब हमारे द्वारा गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से यह पूछा गया कि पौड़ी मुख्यालय की एक भी समस्या को बैठक में बताया गया जिसके बाद खुद गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने हंसकर देते हुए कहा कि शायद पौड़ी में कोई भी समस्या नहीं है।
बाइट- तीरथ सिंह रावत का गढ़वाल सांसद
