कोटद्वार में टीचर बनी हैवान, बर्तन साफ ना धोने पर बेरहमी से छात्रा को पीटा:अब निकलेगी मेडम की हेकड़ी:देखें वीडियो

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics


कोटद्वार। किसी भी व्यक्ति के जीवन में अध्यापक का सर्वोच्च स्थान माना गया है। लेकिन क्या हो जब वही शिक्षक अपनी मर्यादाओं को भूल स्कूली बच्चों पर अमानवीय अत्याचार करे। ऐसा ही एक मामला पौड़ी जनपद में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पौखाल क्षेत्र स्थित श्री गुरु राम राय इंटर मीडिएट कॉलेज से सामने आया है, जहां एक शिक्षिक छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट कर रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि बीते दिनों श्रीगुरु राम राय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चलाया जा रहा था, जिसमें 10वीं में अध्यनरत छात्रा को भोजन करने के बाद बर्तन स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जा रहा है, कि उस दिन विद्यालय में पानी की किल्लत होने की वजह से छात्रा बर्तन साफ नहीं कर पायी। जब इस बात की जानकारी अध्यापिका को लगी तो उसने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं, कि अध्यापिका छात्रा को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रही है, यही नहीं छात्रा अपनी दलील दे रही है, जिसके बाद भी अध्यापिका मानने को तैयार नहीं दिख रही है। छात्रा वीडियो में पानी ना आने की बात कह रही है, लेकिन अध्यापिका इतनी हैवान बन गई कि छात्रा का मुंह नोचने लगी।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर जिला शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुशवाहा ने संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को जांच की जिम्मेदारी दे दी है। बताया कि अध्यापिका द्वारा छात्रा को मारपीट करने का तरीका निहायत ही गलत है। घटना के वीडियो में अन्य अध्यापक अध्यापिका को मारपीट न करने की सलाह दे रहे हैं, उसके बाद भी वो मानने को तैयार नहीं है। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अध्यापिका के खिलाफ विभागीय सख्त कार्रवाई की जायेगी। बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ मारपीट का मामला 4 दिन पूर्व का है।

ये भी पढ़ें:  अजब गजब:दुल्हा करता रहा मंड़प में जयमाला का इंतजार, दुल्हन प्रेमी संग फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *