संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ जो कि हिलीवुड इंडस्ट्री में अपनी यूनिक सिंगिग स्टाइल के चलते अलग पहचान रखते हैं, हमेशा की तरह अब इस जोड़ी मे आया एक और गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे 1 मिलीयन बार देखा जा चुका है.
अपने यूनिट कंटेट वा सिंगिग के चलते अलग पहचान रखने वाले संजय भंडारी जिन्हों बेहद कम उम्र मे इंडस्ट्री को कई टॉप सॉन्ग्स दिए हैं, उनका हर गीत लोगों के बीच खूब धमाल मचाते हैं, ना केवल धमाल बल्कि अपनी छाप भी छोड़ जाते हैं, उनके इन्हीं गीतों मे से एक नाम सतमंगल्या गीत का भी शामिल हो गया है, संजय भंडारी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल इस गीत को अपलोड किया गया, जिसे दर्शकों से अच्छे रिएक्शन देखने को मिले, रिलीज होते ही इस गीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.
देखा जाए उनके इस गीत के उत्तराखंड के हर कोने मे तहलका मचाने की वजह इसका कॉन्सेप्ट भी रहा और उससे भी जबरदस्त रहा गीत मे संजू सिलोड़ी की कास्टिंग, उत्तराखंड संगीत प्रेमी Sanju Silodi के नाम से जरूर वाकिफ होंगे, संजू अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लंबे समय से इंडस्ट्री मे अपनी जगह बनाए हुए हैं, लाखों दिलों पर राज करने वाले संजू को लेकर हर किसी का उनसे एक सवाल रहता है कि उनकी शादी कब होगी, ठीक सलमान खान की तरह, लोगों का उनसे यह सवाल आम है, और इस बीच संजू का इस गीत मे नजर आना, मानो यह गीत उन्हीं के लिए बना हो, बस दर्शकों को फिर चाहिए था, संजू को रिलेट करता यह गीत दर्शकों को खूब भाया हर कोई इसे देखने के लिए उत्साहित दिखा, जिसके चलते इस गीत को 1 मिलियन लोगों ने देखा.
वीडियो मे संजू सिलोड़ी के साथ मिन्नी उनियाल मुख्य किरदार मे दिखी, इनकी जोड़ी के चलते इस गीत ने खूब वाहवाही बटोरी, संजय भंडारी के लिखे इस गीत मे रैप का मसाला Raj Tiger ने डाला, इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार दीवान सिंह पंवार द्वारा तैयार इसके संगीत ने गीत को और भी खास बनाया, विजय भारती की डायरेक्शन मे तैयार यह गीत अभी भी लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है