रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो
पट्टी लस्या के धान्यों धनेश्वर महादेव मन्दिर मे 3 फरवरी से किया जायेगा 9 दिवसीय हवन,महायज्ञ का आयोजन
बैठक मे यज्ञ समिति का निर्णय
हवन कुण्ड के लिए त्रियुगीनारायण से लाया जायेगा
हवन हेतू आग्नि।
जखोली-हिन्दू धर्म मे यज्ञ की परम्परा बैदिक काल से निरन्तर चली. आ रही है, धर्म ग्रन्थो मे मनोकामना पूर्ण एवं किसी बूरी घटना को टालने के लिए यज्ञ करने के लिए शास्त्र पुराणो मे कई
प्रसंग मिलते है। रामायण ,महाभारत मे ऐसे अनेक राजाओं का वर्णन मिलता है जिन्होंने बड़े बड़े महायज्ञ किये है।
देवी देवता को प्रसन्न करने के लिए भी यज्ञ किये जाने की परम्परा है।
आपको अवगत करा दे कि नागेन्द्र देवता पर्यटन एवं विकास समिति व लस्या की 8 जनवरी को समस्त ग्राम पंचायतों को लेकर एक बैठक आहुत की गयी जिस बैठक धान्यों के धनेश्वर मन्दिर मे महायज्ञ किये जाने से समन्धित चर्चा की गयी। बैठक मे लगभग 28 गाँवो के द्वारा धान्यों मे स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर मे 3 फरवरी से नौ दिवसीय हवन,महायज्ञ का आयोजन किये जाने का फैसला लिया गया , इस महायज्ञ का आयोजन ठीक 11 फरवरी तक किया जायेगा । आपको यह भी अवगत करा दें कि इस महायज्ञ का आयोजन ठीक 12 साल बाद किया जाता है इस महायज्ञ का आयोजन गत बर्ष किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते यज्ञ को नही किया जा सका। 12 साल बाद होने वाले धनेश्वर महादेव मंदिर धान्यों मे इस महायज्ञ की तैयारियों को लेकर
समिति ने सभी क्षेत्रीय जनता से पूर्ण रुप से सहयोग देने की बात भी कही। वही बैठक मे शामिल देवल गांव के निवासी व वर्तमान मे भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने भी अपनी सहभागिता दी ,श्री उनियाल ने बैठक मे शिरकत करते हुए कहा कि धनेश्वर मंदिर हम सभी का आस्था का केन्द्र है जिससे कि हमे एक इन्सानियत के नाते हवन यज्ञ मे सम्मलित होकर पूर्ण रूप से सहयोग देने चहिये उन्होंने भी धनेश्वर मंदिर धान्यों मे अपने पूर्ण रुप से तन मन,धन से सहयोग देने की बात कही।
इस मौके पर विजेन्द्र सिह मेवाड़ अध्यक्ष नागेंद्र देवता पर्यटन समिति, सरत सिह गहरवार अध्यक्ष मंदिर समिति, किशन सिह नेगी कोषाध्यक्ष, विनोद थपलियाल सचिव, शिव सिह नेगी प्रवन्धक, बसंत सिह राणा रावल नागेन्द्र देवता,उदय सिह रावत, ,रघुवीर सिह कैन्तूरा, पूर्व प्रधान महावीर सिह बुटोला, सामाजिक कार्यकर्ता बिक्रम सिह पंवार, प्रधान धूम सिह राणा, पूर्व प्रधान परमजीत सिह नेगीपूर्व जेष्ट प्रमुख चैन सिह पवांर सहित तम्माम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद थी।