शिक्षक हर्षित रयाल की पुस्तक वर्णमाला केदार खंडी भाषा का लोक गायिका मीना राणा ने किया विमोचन, कार्यक्रम में कविता सुनाकर बेलीराम कंसवाल ने बांधा समा

देहरादून: उत्तराखंड की तीनों बोली पर आधारित शिक्षक हर्षपति रयाल (सेनि) की पुस्तक वर्णमाला केदार खंडी भाषा (उत्तरांचली लिपि) का विमोचन किया गया। शनिवार को रेसकोर्स स्थित आफिसर्स ट्रांजिट हास्टल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि लोक गायिका मीना राणा ने दीप जलाकर की।

electronics

पुस्तक के लेखक हर्षपति रयाल ने बताया कि अपनी बोली को व्यवहार में लाना होगा। भावी पीड़ी को अपनी बोली से रूबरू कराना सभी माता-पिता का कर्तव्य है। वक्ता डा. एसडी जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में बोली को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। वक्ता बेली राम कंसवाल ने गढ़वाली कविता के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान लेखक एवं गीतकार डा. राकेश रयाल, साहित्यकार जगदीश ग्रामीण, अमित भट्ट, रमेश चौहान, जेपी कंसवाल, कुंदन सिंह पंवार, किशोरी लाल थपलियाल, दिनेश प्रसाद रानाकोटि, रतूड़ी, संतोष भट्ट, अमरीश शर्मा, ज्योति बलोनी, मुकेश रयाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क शुरू  अब आप घर बैठे ले सकते हैं डाॅक्टर का अप्वाइंटमेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *