organic ad

भक्ति के सोपान से जानें वाले यात्री की भगवान रक्षा करते हैं आचार्य ममगांई


जो भक्ति रहित ज्ञान के सोपान से भगवान के पास जाना चाहते हैं वे मार्ग से ही गिर जाते हैं किंतु भक्ति सोपान से जाने वाला नही गिरता और कारण यह बताया कि भक्ति सोपान से जाने वाले यात्री की भगवान स्वयं रक्षा करते हैं अतएव एक तो उन भक्तों को अपनी कोई चिंता ही नही रखनी पड़ती दूसरा उनका मार्ग से पतन नही होता
उक्त विचार ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य श्री शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कौलागढ़ देहरादून में नौटियाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान दो विरोधी धर्मों का अधिष्ठान है इसलिए उसे समझने में कठिनाई होती है किंतु उसे प्राप्त किया जा सकता है और यह वही कर सकता है जिस पर उसकी कृपा हो जाये उसकी कृपा से ही प्राकृत इन्द्रिय मन बुद्धि को दिव्यता प्राप्त हो जाती है जिसमे दिव्य ईश्वर ग्राह्य हो जाता है विश्व का प्रत्येक जीव आस्तिक ही है वह करोडों कल्प परिश्रम करके भी नास्तिक नही बन सकता क्योंकि प्रत्येक अनीश्वरवादी आनंद को तो मानता ही है और आनंद ईश्वर का पर्यायवाची है अतएव आनंदोपासक स्वयं ही ईश्वरोपासक सिद्ध हो जाता है उसका ईश्वरीय गुणों में प्रेम भी ईश्वर को सिद्ध करता है यहाँ तक कि उसकी स्वयं सत्ता ही ईश्वर को सिद्ध करती है
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रसिद्ध उद्योगपति दीपक नौटियाल देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा दीपांशु नौटियाल रमन राकेश नीरज कुसुम नौटियाल चहक निष्ठा सुषमा पूनम प्रीति नीलम सम्पूर्णा नौटियाल शरद शर्मा बालकृष्ण डोभाल पूनम बहुगुणा शिवम कोठारी भाजपा किसान मोर्च के उपाध्यक्ष कालिका नौटियाल संन्दीप राणा सीमा पांडेय मनधीर कक्कड़ गुरविंदर आदि भक्त गण भारी सँख्या में उपस्थित थे!!

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *