उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में फ़िरोज़ के बाद अब मोमो नाम का कुत्ता गायब हो गया है. डॉग पालने वाली युवती ने इसके लिए घर के आस-पास पोस्टर भी लगाए है और कुत्ते को खोजकर लाने वाले को 10 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की गई है. आजकल लोगों में हजारों रुपए खर्च कर विदेशी कुत्तों को पालने का क्रेज बहुत बढ़ा है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देसी कुत्तों को जान से ज्यादा प्यार करते हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला प्रयागराज से आया है. कुत्ते की मालकिन बेहद परेशान है क्योंकि उसका पालतू देसी कुत्ता कुछ दिनों से लापता है. इसके लिए उसने अपने घर के आस-पास पोस्टर लगवा दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के सिविल लाइन नवाब युसूफ रोड की रहने वालीं सुयुक्ति सेठ ने एक स्ट्रीट डॉग पाला था. जो ढाई साल का था, जिससे वह बेहद प्यार करती हैं. सुयुक्ति के अनुसार, 25 दिसंबर को घर का दरवाजा खुला होने के कारण उनका कुत्ता मोमो कहीं चला गया. उसको बहुत ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिला. देसी नस्ल के कुत्ते मोमो के लिए अब सुयुक्ति ने अपने घर के आस-पास पोस्टर लगाकर उसका पता बताने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है.