देहरादून की संजय कॉलोनी में बोरे में मिली युवक की लाश, कमरे से बदबू आने पर खुला राज

देहरादून। देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में हत्या की ख़बर से हड़कंप मच गया। घटना से पर्दा तब उठा जब घर के मालिक को कमरे से बदबू आई। जिसके बाद मकान मालिक ने कमरे में देखा तो किराएदार की लाश बोरे में बंद मिली। जानकारी के अनुसार, कमरे का दरवाजा 24 दिसंबर से बंद था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

electronics


बता दें कि डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में मोहनी रोड पर संजय कॉलोनी में एक घर के कमरे में किराएदार की लाश बोरे में बंद मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं मकान मालिक ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़के की शिनाख्त 35 वर्षीय अशरफ निवासी नजीबाबाद के रूप में हुई है। वह कुछ महीनों से फंड इकट्ठा करने का बिजनेस चलाता था। जिसके लिए वह देहरादून में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। युवक के साथ किराए के मकान में अन्य साथी भी रह रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट साक्ष्य, फिंगरप्रिंट जुटा रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक मृतक युवक के सर पर चोट के शान हैं। पुलिस मकान मालिक और अन्य परिचितों से भी पूछताछ कर रही है। बाकी मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को रेल बजट में ₹4,641 करोड़ का हुआ आवंटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *