organic ad

Startup :कड़ाके की सर्दी में डुबकी हम लगाएंगे पुण्य तुम कमाएंगे ,बस आपको खर्च करने होंगे दस रूपए, देखें पूरा वीडियो

startup

देश में कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तराखंड में भी ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में बहुत से लोग गंगा में नहाने का साहस नहीं दिखा पाते। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अगर आप कड़ाके की सर्दी में गंगा स्नान का पुण्य लेना चाहते हैं, लेकिन आपको पानी में जाने से डर लग रहा है, तो आपके नाम से कोई और शख्स डुबकी लगाएगा। वीडियो में शख्स का दावा है कि 10 रुपए में मुझसे डुबकी लगवाओ और गंगा स्नान का पुण्य कमाओ।viral video of youth appealing give him 10 rupee and he will take bath in ganga for them



चलिए पहले आपको बताते हैं कि ये वीडियो कहां का है। वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां गंगा किनारे रेलिंग पर बैठकर एक शख्स चिल्ला रहा है कि आइये अपने नाम की डुबकी मुझसे लगवाइये औऱ गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कीजिए। वायरल वीडियो में शख्स कह रहा है, भाइयों-बहनों आइए, आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। सर्दी के इस मौसम में अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते हैं, अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं तो अपना नाम बताइए और 10 रुपये की रसीद कटवाइए। इस मौसम आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे। आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे लेकिन आपके 10 रुपये हमको मिलेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग इसे स्वरोजगार का नया तरीका बता रहे हैं। तो कई लोग वीडियो पर चुटकी लेते हुए स्टार्टअप से जोड़ रहे हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *