organic ad

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धसौड बड़मा का सात दिवसीय एनएनएस शिविर का आयोजन, स्वच्छता के लिए किया जागरूक

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धसौड बड़मा का सात दिवसीय एनएनएस शिविर अधिकारी विनय सेमवाल तथा सह प्रभारी रिषिराज बहुगुणा के प्रभार में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार बड़मा में शुभारंभ हुआ। इस दौरान 50 विद्याथियों ने शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर की गतिविधियों में छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रयर्यवरण की सुरछा,नशा मुक्ति,बौद्धिक उन्नयन गोष्ठियों के द्वारा गांव-गांव जाकर सामाजिक जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

electronics

शिविर के दौरान बच्चों द्वारा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार बड़मा में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ ग्राम थाती बड़मा में भी स्वच्छता जागरूकता प्रभात फैरी निकालकर प्लास्टिक उन्नमूलन कार्यक्रम ग्रामीणों के साथ चलाया गया। इस मौके पर पेयजल स्रोतों की स्वच्छता के साथ-साथ धार्मिक स्थलों सहित प्राथमिक विद्यालय थाती बड़मा के परिसर की स्वच्छता में भी प्रेरणादायक अभियान चलाया गया एन एस एस शिविर के अधिकारी विनय सेमवाल एवं सह-प्रभारी ने ग्राम थाती में अपने व्याख्यान में कहा कि इन शिविरों से बच्चों में राष्ट्रीय सेवा भावना जाग्रत किया जाता है साथ ही सामाजिक सद्दभावना को बढावा मिले इसके लिए बच्चों में प्रेरणादायक सोच पैदा की जाती है।


इधर ग्राम थाती की महिला मंगल द्वारा शिविर में आये छात्र-छात्राओं सहित गुरूजनों को दोपहर का सामूहिक भोज भी दिया गया, साथ ही जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिगधार बड़मा में आयोजित शिविर को बडमा विकास समिति के अध्यक्ष कालीचरण रावत,गंभीर रावत ने शिविर को गाँव की ओर से हर सहयोग देने की बात रखी।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *