देहरादून :-देहरादून के ज्यादातर कॉलेजो में आज छात्र संघ चुनाव हो रहें हैं ऐसे में देहरादून के DAV, DBS, MKP और SGRR महाविद्यालय में भी मतदान हुआ वही सभी कालेजों में छुटपुट झड़प की सूचनाएं आती रही वही देहरादून के छात्र संघ चुनाव एसजीआरआर PG कॉलेज में आज सड़क पर ही छात्रसंघ चुनाव में गुटों पर मारपीट दिखाई दी सड़क पर भारी हुजूम छात्रों का दिखाई दिया वही वोटिंग को लेकर मनमुटाव इतना बढ़ा की मारपीट तक आ गया
वीडियो में आप देख सकते हैं सारे देहरादून के कॉलेजों में अपने सप्ताह बनाने के लिए छात्र संघ संगठन हर हथकंडे अपना रहे हैं एमकेपी महाविद्यालय मैं एनएसयूआई और एबीवीपी कि छात्राओं के बीच बीच झड़प की खबर आई इसके अलावा डीएवी पीजी कॉलेज में भी हल्की फुल्की नोकझोंक की खबरों के साथ मतदान संपन्न हुआ