organic ad

यहां बस वन विभाग की चौकी में घुसी कई घायल:वीडियो आया सामने

नेशनल हाईवे 109 पर उत्तराखंड वन विकास निगम डिपो नंबर 4 के सामने बनी वन विभाग की चौकी से सेंचुरी पेपर मिल की बस संख्या UK 04 PA 0537 अनियंत्रित होकर जा टकराई जिसके चलते चालक सहित कई वर्कर घायल हो गए जिन्हें सेंचुरी की एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सेंचुरी पेपर मिल की बस हल्द्वानी से वर्करों को लेकर आ रही थी जो यहां निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 पर अचानक अनियंत्रित हो गई और वन विभाग की पुरानी चौकी से जा टकराई।

electronics

गनीमत यह रही की कुछ वर्ष पूर्व ही बगल में दूसरी चौकी बनाई गई थी इसलिए पुरानी चौकी में कोई मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी फिर भी भीषण टक्कर की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए और वन विभाग के चौकी भी बुरी तरह ध्वस्त हो गई साथ ही पास खड़ी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल सेंचुरी पेपर मिल की एंबुलेंस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *