कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट, पौड़ी
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की विकास भवन में आयोजित जनपद स्तरीय बैठक में कई अधिकारियों को नहीं मिली सीट, कुर्सियों पर डटे रहे भाजपा कार्यकर्ता
पर्यटन व लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज द्वारा पौड़ी पहुंच विकास भवन में विकास कार्यों की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ता कुर्सियों में डटे रहे जिस कारण से समीक्षा बैठक में शामिल होने आए कई जिला स्तरीय अधिकारियों सहित मीडिया कर्मियों को खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ा। अमोमन भाजपा की बैठकों के दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में मीटिंग में पहुंचते हैं तथा सीटों पर डटे रहते हैं जिसके कारण बैठकों में मौजूद अधिकारी व मीडिया कर्मियों को बैठने का स्थान ना मिलने से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं पूरे मामले में वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा ने कहा कि अक्सर भाजपा की बैठकों में इस प्रकार की अवस्थाएं देखी जाती है। जिसको लेकर मंत्रियों के साथ सूचना विभाग को भी इसको लेकर सोचना होगा। इस प्रकार की अव्यवस्थाएं बैठकों में ना हों।