organic ad

ऐतिहासिक गौचर मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

संदीप कुमार
चमोली।
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध 70वें औद्योगिक एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का आगाज हो गया है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक गौचर मेले का उद्घाटन किया। गौचर मेले का आगाज मार्च पास के साथ हुआ। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मार्च पास की सलामी ली। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे। गौचर मेले को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष बाद आयोजित हो रहे गौचर मेले का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक किया जाएगा। ऐतिहासित गौचर मेले में इस बार बहुआयामी रंग देखने को मिलेगा। इस बार मेले में अन्य वर्षों की तुलना में अधिक स्टाल व स्थानीय उत्पादों की दुकानें सहित खेल तमाशे के लिए मैदान को सजाया गया है। मेले में स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही मेले के दौरान उच्चस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। उधर, प्रशासन ने भी मेले को लेकर सभी तैयारियां चाक-चौबंद कर ली है। पुलिस प्रशासन ने यात्रा व्यवस्था सहित भीड़ से निपटने के व्यापक इंतजाम किए हैं।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *