हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के श्रीनगर परिसर में अंतर महा विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी द्वारा किया गया. गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसर श्रीनगर टिहरी एवं पौड़ी सहित डीएवी महाविद्यालय देहरादून, डीबीएस पीजी कॉलेज, एसजीआरआर पीजी कॉलेज देहरादून आईटीएम कॉलेज देहरादून की महिला एवं पुरुष बैडमिंटन टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है.
प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कोरोना महामारी के बाद लंबे समय के बाद यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा निखारने में इन गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल के मार्ग निर्देशन में शैक्षणिक के साथ-साथ अन्य विभिन्न गतिविधियों का विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारीयों एवं छात्रों के सहयोग से सफल संचालन किया जा रहा है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी खेल निदेशक डॉ सुरेंद्र बिष्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किये. विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव एवं विभगाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा डॉ. हीरालाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ मुकुल पंत ने किया. इस अवसर पर पौड़ी परिसर के डॉ राजेश डंगवाल टिहरी परिसर के डॉक्टर ए बी थपलियाल सहित विभिन्न टीमों के कोच एवं मैनेजर उपस्थित थे. इस आयोजन मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे खेल समिति के आयोजन सचिव दिनेश रावत, वंदना डोभाल,रमेश रावत, मोहित बिष्ट निर्णायक मंडल के खेमराज भट्ट, संदीप रावत, गुरमीत अजहर रोहित मंमगाई सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. 3 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बाद चुने गए खिलाड़ी एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक मैं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.