आखिर कैराना के चर्चित ढाई फीट के अजीम मंसूरी की ख्वाहिश पूरी हो ही गई। जिसके लिए वह पिछले कई सालों से नेताओं से लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों तक शादी के लिए चक्कर काट रहे थे। उनकी आज शादी की ख्वाहिश पूरी हो गई।अजीम की शादी 7 नवंबर को होनी थी लेकिन किसी कारण उनकी शादी आज 2 नवंबर को हो रही है आज बुधवार को अजीम मंसूरी की बारात हापुड़ के लिए रवाना हो गई। उनका निकाह हापुड़ की रहने वाली 3 फीट की बुशरा बेगम से होने जा रहा है। अजीम की बरात में पारिवारिक लोगों को ही शामिल किया गया है। अजीम की शादी होने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। अजीम के दादा हाजी सलीम ने बताया कि आज उनके पोते की बारात जा रही है। वे अपने पोते की शादी से बहुत खुश हैं। अजीम ने बताया कि उनका निकाह आज हापुड़ की रहने वाली बुशरा बेगम से होगा। वह अपने निकाह को लेकर बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि वे निकाह के बाद अपनी बेगम को गिफ्ट में अंगूठी देंगे। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेगम के साथ हज पर भी जाएंगे। अजीम की ख्वाहिश थी कि वह अपनी शादी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी आमंत्रित करेगा लेकिन वह किसी कारणवश उन्हें आमंत्रित नहीं कर पाया। आखिर आज अजीम का निकाह हापुड़ की रहने वाली बुशरा बेगम से हो ही जाएगा।