अलमस. कल रात्रि को राज्य मार्ग सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग से 01 स्कार्पियो संख्या:- UK10 8266 जो मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें 02 व्याक्ति की मृत्यु होने का समाचार है. यह स्कार्पियो राज्य मार्ग से लगभग 250 मीटर नीचे दूसरे सड़क मार्ग पर गिर गई.
मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन के मालिक जिला पंचायत सदस्य, भटवाड़ा, नाल्ड क्षेत्र, उत्तरकाशी चंदन सिह पांवर हैं, लेकिन वो इस पर सवार नहीं थे. इस हादसे में मृतक-अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी, उम्र 28 वर्ष और दूसरे मतृक की शिनाख्त की जा रही है.

