रामरतन सिह पंवार/गढ़वाल ब्यूरो।
जनपद रूद्रप्रयाग व टिहरी की सीमा चिरबटिया मे उठने लगी है
पुलिस चौकी खोलने की आवाज।
सीमान्तगर्त चिरबटिया मे पुलिस चौकी खोले की माँग जनता की जायज।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड से उत्तराखंड सरकार को कुछ सबक तो जरूर मिला यमकेश्वर ब्लॉक जिस रिजार्ट मे अंकिता की हत्या की गयी थी वह इलाका पटवारी क्षेत्र के अन्तर्गत आता था ,यानी उस क्षेत्र मे घटनाओं से समन्धित जो गतिविधिया होती थी उन सब गतिविधियों को राजस्व उपनिरीक्षक देखता था,लेकिन घटना के बाद से सरकार को पटवारियों पर भरोसा नही रहा,वही जो गाँव पटवारी क्षेत्र के अन्तर्गत आते थे उन गाँवो को यथाशीघ्र रेग्युलर पुलिस के अधीन करने की ठान ली ताकि भविष्य मे अपराध जैसे गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर रख सके और त्वरित जाँच कर दोषियो को सजा दे।हाल मे ही सरकार द्वारा रुद्रप्रयाग मे भी सतेराखाल सहित कुछ स्थानों पर पुलिस चौकी खोले जाने का आदेश भी जारी किया जो ये फैसला सरकार का तारीफ ये काबिलियत है।
वही आपको विदित हो कि विकासखंड जखोली मे भी कुछ गाँव रेगुलर पुलिस के अन्तर्गत आते है,हालांकि जखोली मे पुलिस चौकी है और पुलिस यहां की हर अच्छी- बूरी गतिविधियों पर नजर रखी हुई है। अवगत हो कि मयाली- घनसाली मोटर मार्ग के मध्य स्थान चिरबटिया जो की जनपद रूद्रप्रयाग व टिहरी सीमा के मध्य स्थित है इस स्थान को चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव भी माना जाता यात्रा काल के दौरान सैकड़ों यात्री रात्री विश्राम हेतु चिरबटिया मे रुकते है,यही ही नहीं व्लकि दोनो जनपदो की सीमा होने के कारते अतिसंवेदनशील भी माना जाता है लेकिन इस स्थान पर पुलिस चौकी की कोई ब्यवस्था नही जबकि सीमा होने के नाते मुख्य बाजार चिरबटिया मे पुलिस चौकी की नितांत आवश्यकता है ताकि बोर्डर पर आने जाने वाले ऐसे लोगो पर पुलिस नजर रख सके जो गलत धन्धो मे संलिप्त रहते हो।वही चिरबटिया के ग्राम प्रधान
दिनेश कैन्तूरा, बुढ़ना गांव की प्रधान श्रीमती आरती नैथानी पूर्व प्रधान रूप सिह मेहरा, पूर्व प्रधान प्रेम सिह मेहरा उपप्रधान त्रिलोक सिह कैन्तूरा, क्षेत्र पंचायत सामाजिक कार्यकर्ता रुप सिह कैन्तूरा क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शशि मैहरा सहित क्षेत्रीय जनता चिरबटिया मे पुलिस चौकी खोले जाने कीअ माँग शासन से की है।