उत्तराखंड की धर्म नगरी में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को आतंकी घटनाओं से हिलाने की कोशिश की जा रही थी इसका पर्दाफाश उत्तर प्रदेश एटीएस ने कर दिया है। आपको बता दें कि यूपी एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा और उसके सहयोगी बांग्लादेशी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दोनों संगठन गजवा ए हिंद के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपने संगठन में आतंकी भर्ती करते थे। एटीएस ने इन आतंकियों को हरिद्वार मेरठ और नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। इनके पास से आतंकी संगठनों से जुड़े हुए दस्तावेज मिले हैं। साथ ही खातों में टेरर फंडिंग से जुड़े लेनदेन के भी सबूत मिले हैं वही आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में मुदसीर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुदस्सीर ने तल्हा बांग्लादेशी और अलीनूर को सलीमपुर हरिद्वार में शरण दी साथ ही तल्हा ने मुदस्सिर को आतंकी कामों के लिए ₹80 हजार रुपए भी दिए थे। डीआईजी सैंथिल अबुदई ने बताया की उत्तर प्रदेश एटीएस को उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से इस पूरे मामले में मदद दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी उत्तराखंड से गिरफ्तार किए गए हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।