organic ad

Amitabh Bachchan Birthday: उत्तराखंड से जुड़ी है सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के कुछ रोचक किस्से, पढें

नमिता बिष्ट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। वो अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक उनके लिए लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की दुआएं भी कर रहे हैं। अपने एक्टिंग करियर में अमिताभ बच्चन आज भी टीवी, फिल्मों और ऐड की दुनिया में खूब लोकप्रिय हैं। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का उत्तराखंड से भी खास लगाव रहा है। उनके बचपन के कई साल नैनीताल में बीते हैं। वह कई बार यहां शूटिंग के लिए पहुंचते रहते हैं। अभी हाल में रिलीज हुई गुडबाय फिल्म की शूटिंग भी ऋषिकेश में ही हुई थी। जिसके लिए अमिताभ बच्चन यहां पहुंचे थे। यहां लक्ष्मण झूला ऋषिकेश से उनके जीवन की कुछ खट्टी मीठी यादें भी जुड़ी हुई हैं। तो चलिए जानते हैं।
बिग बी का ऋषिकेश से है पुराना लगाव
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ऋषिकेश से पुराना लगाव है। दरअसल 44 साल पहले 1978 में बिग बी पहली बार ऋषिकेश आए थे। वह फिल्म “गंगा की सौगंध” की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए थे। तब लक्ष्मणझूला में एक लंगूर ने ‘बिग बी’ को थप्पड़ मार दिया था। इस हादसे को वह अब तक नहीं भुला पाए हैं। वह कई बार इस घटना को अपने फेसबुक, ट्वि‍टर और अन्य माध्यमों पर साझा कर चुके हैं।
लंगूर को चने और केले खिलाने गए थे बिग बी
बिग बी ने पोस्ट में अक्सर बताया है कि जब शूटिंग करके वह वापस लौट रहे थे तो लक्ष्मणझूला पुल के समीप एक लंगूर उनकी कार के आगे आ गया। वह नीचे उतरे तो लंगूर उनसे कुछ मांगने लगा। उन्होंने कार से लंगूर को चने और केले निकालकर दे दिए। इसी दौरान दो अन्य लंगूर भी वहां पर आ पहुंचे उन्हें अनदेखा कर जब बिग बी कार में वापस जाने लगे तो एक लंगूर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया।
केले खिलाना पड़ा महंगा
बिग बी ने सोचा भी नहीं था कि लंगूर को केले खिलाने के लिए उतरना उन्हें ही महंगा पड़ जाएगा। थप्पड़ लगते ही बिग बी ने हाथ में रखे केले फेंक दिए और चुपचाप कार में जाकर बैठ गए और अपने होटल की तरफ निकल गए। बता दें कि इस फिल्म ने बिग बी को सिल्वर स्क्रीन पर एक नई पहचान दी थी। इस फिल्म के कारण लक्ष्मण झूला पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। यही नहीं यहां का विश्व प्रसिद्ध मंदिर फिल्म के आखिर में नजर आया था।
अब तक 175 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं बिग बी
बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अगले महीने इंडस्ट्री में अपने 53 साल पूरे कर लेंगे। उन्होंने साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 175 से ज्यादा फिल्में की हैं। जिनमें से लगभग 75 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप और 100 से ज्यादा सुपर हिट और ब्लॉबस्टर हुई हैं। ‘निशब्द’, ‘बूम’, ‘चीनी कम’ जैसी कई फिल्मों के लिए उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।

electronics
ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *