अंकिता भंडारी हत्याकांड का चश्मदीद गवाह सामने आ गया है। उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। चश्मदीद ने बताया कि उस रात क्या हुआ था। चश्मदीद ने बताया कि अंकिता भंडारी रो रही थी और अंकित बहुत गुस्से में था, वो कह रहा था गेस्ट आए हुए हैं।इस दौरान अंकिता भंडारी रो रही थी। सभी लोग रात साढ़े आठ बजे रिजॉर्ट से निकले। उसके बाद मैम अंकिता भंडारी का फोन नहीं लगा, हम लोगों ने काफी कोशिश की। इस चश्मदीद के सनसनीखेज खुलासे के बाद अंकिता के हत्यारों पर पुलिस बड़ा एक्शन ले सकती है।