प्रतापनगर के बनाली गांव के शिशपाल रावत ने जीते 67.50 लाख रुपये
लंबगांव: ड्रीम 11 क्रिकेट मैच खेलते समय प्रतापनगर के बनाली गांव का युवक शिशपाल रावत साढ़े 67 लाख रुपये है। का मालिक बन गया। जिससे घर वालों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने नोटिफिकेशन के बाद जब अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट में 67.50 लाख रुपये दिखे।
उत्तरकाशी पुरोला में होटल में नौकरी करने वाले बनाली गांव के शिशपाल रावत पुत्र सिंगरप सिंह रावत ने बताया कि वह बुधवार की शाम ड्रीम 11 पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज मैच में इंडिया टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, सूर्य कुमार यादव, दीपक चाहर और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी विकेटकीपर ए मार्करम, केशव महाराज आदि के बेहतर प्रदर्शन पर अपना भाग्य आजमाया था। मैच
खत्म होने के बाद उसके पास 67.50 लाख रुपए जीतने का मैसेज आया । जिससे वह बेहद खुश
बताया कि संयोग से उनकी टीम और महाराष्ट्र के एक युवक की टीम संयुक्त रूप से 751.5 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर आई । जिस कारण पुरस्कार राशि 67.50-67.50 लाख दोनों को मिले। टैक्स कटने के बाद अब 47.25 लाख रुपये उसके वॉलेट में क्रेडिट हो गए हैं।
उसने बताया कि उसके पिता किसान और मां गृहणी है। लंबे समय से ड्रीम 11 खेलता आ रहा है। उसने 12वीं तक पढ़ाई की है। आजीविका के लिए होटल में नौकरी करता है और इन दिनों गांव आया है। बताया इस धनराशि से होटल संबंधी बिजनेस शुरू कर गांव क्षेत्र के 4-5 युवाओं को स्वरोजगार देना उसका सपना है।