उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती घोटाले के बाद अब लगातार अन्य भर्तियों में भी घोटालों के मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसी ही और भर्ती की जांच सीएम धामी ने विजिलेंस से हटाकर एसटीएफ को सौंप दी। जिसमें एसटीएफ ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है।
वर्ष 2016 में हुए ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच को विजिलेंस से हटाकर एसटीएफ को सौंप दी जिस मामले में एसटीएफ ने आज एक गिरफ्तारी कर दी है। गड़बड़ी के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में गड़बड़ी की पुष्टि की है। ने
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के OMR शीट में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद जनवरी 2020 में विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया था। विजिलेंस से हटाकर एसटीएफ को जांच सौंपी जाने के बाद ही एसटीएफ की टीम गहन पूछताछ कार्यवाही में जुट गई है।