दो दिन पहले कोटद्वार में लापते हुए तीन किशोरों का शव आज दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर 5वें मील के पास मिले हैं। कोटद्वार से करीब छह किमी आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने बरामद किए। पुलिस ने तीनों किशोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों किशोरों के शव बरामद होने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस ने हाईवे पर किशोरों की स्कूटी भी बरामद की। मामले की जांच जारी है। हादसा कैसे हुआ पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। इस घटनाके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोटद्वार गोविंद नगर निवासी तीन किशोर 9 सितंबर की सुबह घर से स्कूटी से निकले थे। लेकिन, शाम तक किशोर घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने लापता किशोरों की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। वहीं आज सुबह स्कूटी कोटद्वार से करीब छह किमी आगे खोह नदी के तट पर पड़ी मिली। घटना के बाद परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आंशका जताई। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह घटना सड़क दुघर्टना लग रही है।