देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दो भर्ती परीक्षाओं में घोटाले के बाद अब आयोग की तमाम भर्तियां शक के दायरे में हैं। ऐसे में इस आयोग क़ो भंग करने की मांग भी लगातार उठने लगी है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आयोग क़ो भंग करने की बात कई बार कह चुके हैं। तो वहीं अब आयोग को भंग करने की मांग करने वालों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का भी मानना है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग कर देना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अनुसार जिस तरह से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का ट्रेक रिकॉर्ड रहा है, यहां भर्ती घोटाले में लगातार गिरफ़्तारी हो रही हैं, ऐसे में बहुत जरुरी हैं कि आयोग को भंग होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार को लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां करानी चाहिए ताकि युवाओं के साथ अन्याय न हो और उन्हें उनकी योग्यता का लाभ मिल सके।