उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक समेत विधानसभा में बैकडोर से भर्ती मामला लगातार गरमाता जा रहा है। जिसको लेकर युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेशभर में सैकड़ों युवा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने प्रदर्शन करते हुए सचिवालय कूच किया। इस दौरान हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा शामिल हुए।
बता दें कि UKSSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच को लेकर प्रदेशभर के युवा लामबंद हैं। वहीं आज बेरोजगार युवाओं ने देहरादून के परेड मैदान से लेकर सचिवालय तक सरकार के लिए प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कूच किया। इस दौरान काई राजनीतिक पार्टियों ने भी बेरोजगार युवाओं का समर्थन किया। सचिवालय कूच में कई कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि अगर पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच से कोई संतुष्ट होता तो युवा आज सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य नहीं होते।