organic ad

दुखद खबर:उत्तराखंड ने खोया अपना एक और लाल,गांव में पसरा मातम

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

गढ़वाल राइफल के एनके कोमल खुगशाल के पार्थिव शरीर को दंगलेश्वर घाट सतपुली में सैनिक सम्मान के साथ विदाई की गई दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करते हुए कुड़ी गांव निवासी जो कि ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया जो भठिंडा में तैनात था और चंडीगढ़ में कोमल का देहांत हो गया अपने पीछे डेढ़ साल का पुत्र कनिष्क छोड़ गया

 सभी क्षेत्रवासियों की आंखें नम उनके पिता रामप्रसाद खुगशाल ने कोमल को मुखाग्नि दी,कोमल को भर्ती हुए 8 साल हुए थे आज सतपुली बाजार में जब कोमल का पार्थिक शरीर पहुंचा तो उसके सहपाठी एवं साथियों ने भारत माता की जय कोमल तुम अमर रहो के नारों से गूंज उठा था सतपुली बाजार

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *