organic ad

भर्ती घोटालों के आरोपियों की धरपकड़ के बीच अब भैंस ढूंढने निकली उत्तराखंड पुलिस, जानिए क्या है मामला

हल्द्वानी में महिला की भैंस चोरी का मामला आठ महीने बाद सुलझ पाया है। सात महीने से मुकदमा दर्ज कराने के लिए महिला दर दर भटक रही थी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो पाई। अब मामला सीएम दरबार पहुंचा तो भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस दोनों भैंसों की तलाश में जुट गई है। भैंस चोरी के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी की दखल के बाद अब महिला को उम्मीद है कि उनकी भैंसें मिल जाएंगी।
बता दें कि इसी साल 22 जनवरी की सुबह हल्द्वानी के मंडी चौकी में खष्टी देवी नाम की विधवा महिला शिकायत लेकर पहुंची थी। हाथीखाल-अर्जुनपुर में रहने वाली खष्टी देवी की शिकायत थी कि उनकी दो दुधारू भैंस गोठ में बंधी थी। 21 जनवरी की रात दोनों भैंसों की चोरी हो गई। अगले दिन महिला भैंस चोरी की शिकायत लेकर मंडी पुलिस चौकी पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। खष्टी देवी के बेटे हरीश पंत ने कहा कि उन्होंने उसी समय चौकी इंचार्ज को भैंस चोरों के बारे में बेहद अहम सबूत भी सौंपे थे। जहां से भैंसों की चोरी हुई, वहां पर एक पर्स और विजिटिंग कार्ड गिरा था। हरीश पंत ने ये सबूत पुलिस को सौंप दिए थे। आरोप है कि सबूत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

electronics
ये भी पढ़ें:  पब्लिक रीलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनिल सती जनसंपर्क के क्षेत्र में सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *