देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा भर्ती मामले में लगातार सरकार की किरकिरी हो रही थी और सोशल मीडिया से लेकर विपक्ष इस मुद्दे को मुखर होकर लगातार उठा रहा है,वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार और पार्टी की किरकिरी को देखते हुए विधानसभा नियुक्ति घोटाले की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतू रितु खंडूरी को इस मामले में जहां करने का आग्रह किया था मैं एक बार फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पत्र लिखकर ऋतु खंडूरी से मामले की जांच करने से आग्रह किया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इस पत्र को लिखे जाने के बाद पूरे विधानसभा और उत्तराखंड में नियुक्ति पा चुके अभ्यार्थी और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है माना जा रहा है कि अब कार्रवाई की तलवार लटक चुकी है कभी भी विधानसभा में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
अब देखना होगा कब तक इसमें जांच होती है और कितने नेताओं के रिश्तेदार बेरोजगार होते हैं यह तो समय ही बतायेगा यदि धामी निष्पक्ष होकर जांच करवाते हैं तो सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में नया इतिहास रहेंगे