उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जहाँ विधानसभा में हुई भर्ती को नियम के अनुसार बताकर विधानसभा भर्ती क़ो लेकर जो तूफान खड़ा हुआ हैं उसे रोकने की कोशिश कर रहें हैं, वहीं अब बात नियमों की नहीं नियत तक पहुंच गई हैं जी हाँ उत्तराखंड में विधानसभा भर्ती मामले पर भाजपा विधायक ने ही गंभीर सवाल उठाए हैं। भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि विधानसभा में हुई भर्ती का मामला नियमों का नहीं बल्कि नियत का है। विधायक विनोद चमोली ने सवाल खड़ा किया है कि यह नियम सिर्फ अपनों के लिए ही क्यों है? इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए कि विधानसभा में जो भर्ती हुई है, वो किस आधार पर की गई है।
विनोद चमोली ने साफ कहा कि विधानसभा में इस तरह की भर्तियों पर आगे रोक लगनी चाहिए। चमोली ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को आगामी भर्ती के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनानी चाहिए ताकि विधानसभा में भर्तियों की जानकारी मिल सके कितने लोगों की आवश्यकता है इस तरह की भर्ती किया जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को इस पूरे प्रकरण की जानकारी है और जल्दी इस पर कोई फैसला लेगी।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)