organic ad

महासू महाराज में हुआ जागड़ा पर्व का भव्य आगाज, देश-विदेश के श्रद्धालु का उमड़ा सैलाब

जौनसार बावर के इष्ट देवता महासू मंदिर हनोल में कोरोना काल के बाद दो दिवसीय भव्य जागड़ा पर्व की शुरूआत हो चुकी है। दो दिनों तक चलने वाला जागड़ा पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था, उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं महासू देवता के दर्शन कर पूण्य कमा रहे हैं और खुशहाली की कामना कर रहे हैं। इस दौरान सूबे के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी महासू देवता के दर्शन कर जागड़ा पर्व में शिरकत की।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हनोल महासू मंदिर से देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। देभभर के श्रद्धालुओं के लिए इस बार मेले का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई। जिससे देश और विदेशों में श्रद्धालु महासू महाराज के दर्शन के साथ ही मेले को भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जागड़े मेले का लाइव प्रसारण से हॉलीवुड भी आकर्षित होगा। जागड़ा मेले को राज्य मेला घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले जागड़े मेले को और भव्य रूप से मनाया जाएगा। यहां पर विकास कार्य भी किए जाएंगे।
बता दें कि जागड़ा पर्व के दौरान सिद्धपीठ हनोल, महासू मंदिर थैना, चालदा महासू मंदिर समाल्टा, लखवाड़ में हजारों श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गई है। मेले को लेकर मंदिर समितियों ने दो माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। मंदिर समिति की ओर से मंदिर को आकर्षक तौर पर सजाया गया है। इस दौरान मानव उत्थान समिति द्वारा करीब 20 हजार श्रद्धालुओं को भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान यात्रियों के लिए यातायात व्यवस्था चकाचौंध रखी गई है। इसके साथ ही मेला स्थल पर तीन बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई, जिनमें मेले का लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में राजस्व पुलिस, नागरिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *