देहरादून। यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ एक के बाद एक खुलासे करते हुए गिरफ्तारी कर रही है। एसटीएफ ने मामले में 30वीं गिरफ्तारी करते हुए अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा से दबोचा है। एसटीएफ आरोपित को दून ले आई है और पूछताछ कर रही है।
दरअसल, पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था। जहां पर आरोपित फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी निवासी श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी फिरोज हैदर परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य आरोपियों के साथ हल्द्वानी आया था और पूर्व में गिरफ्तार शशिकांत को पेपर उपलब्ध कराया था।