organic ad

स्विगी, जोमैटो डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्विगी व जोमैटो डिलीवरी बॉय के वेश में छिपे नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्लेमनटाउन पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिरों को दबोचा है। तीनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं।
दरअसल, प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने आशारोड़ी चैक पोस्ट से तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से 70 हज़ार रुपए की कीमत की स्मैक और नगद 3,50,000 रुपये सहित चोरी का मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों के पास से एक ओल्टो कार और चार मोटर साइकिल भी बरामद की गई। बता दें कि आरोपियों द्वारा स्मैक बेचकर देहरादून में 25 लाख का एक फ्लैट भी ख़रीदा गया है, जिसे पुलिस द्वारा ज़ब्त करने की तैयारी चल रही है।
मामले में एसएसपी ने बताया की गिरफ्तार हुए सभी आरोपी देवबंद के रहने वाले हैं। तीन आरोपियों में से दो आरोपी के खिलाफ पूर्व में मुक़दमे दर्ज हैं। साथ ही घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हज़ार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *