श्रीनगर। पौड़ी के श्रीनगर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में गुलदार नजर आ रहे हैं। जिस कारण लोग डर के साए जीने को मजबूर हैं। वहीं बेखौफ गुलदार कभी सड़कों पर तो कभी घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। ताजा मामला कमलेस्वर मंदिर का है, जहां आज सुबह तड़के चार बजे गुलदार मंदिर परिसर में घुस गया। इस दौरान मंदिर में पूजा के लिए आए पुजारी ने जब गुलदार की आवाज़ सुनी तो अपनी सूझ-बूझ से उन्होंने गुलदार को बन्द कर दिया और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विभाग ने गुलदार को बेहोश कर उसे पिंजरे में पकड़ा।
वन विभाग के श्रीनगर रेंज के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि आज सुबह उन्हें कमलेस्वर मंदिर में गुलदार होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर गुलदार को ट्रंककुलाइज कर पिंजरे में डाला गया। रेंजर का कहना है कि गुलदार की जांच कर उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुकदार की उम्र तीन साल के लगभग है। गुलदार नर है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में अन्य जगहों से भी गुलदार होने की सूचना मिली है जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

