काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में अर्ध फिल्म की तर्ज पर नकली किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। इस बात की सूचना जब असली किन्नर परिवार को लगी तो उन्होंने नकली किन्नर ग्रुप के एक सदस्य को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान दो लोग मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे तीन नकली किन्नर काशीपुर क्षेत्र वासियों से पैसों की उगाई कर रहे थे। ये लोग गलत तरीके से बधाई के नाम पर पैसा लेना और जो व्यक्ति पैसे ना देता तो उनके साथ गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते थे। किन्नर समाज को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने एक नकली किन्नर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही बताया कि किन्नर समाज शहर में जबरदस्ती उगाई नहीं करता है, जो श्रद्धा से बधाई में दे देता हम हंसी खुशी उसको रखकर उसकी खुशियों की प्रार्थना करते हैं। वहीं किन्नर परिवार की तरफ से पेंगा चौकी में लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।