रैबार पहाड़ की स्पेशल रिपोर्ट
देहरादून-
उत्तराखंड देव भूमि के साथ ही वीर भूमि के नाम से विश्व पटल पर जाना जाता है। यहां के हर युवक का सपना रहता है कि वह देश की सेना में जाकर अपने देश और माटी की रक्षा करे। उसके लिए युवा दिन रात मेहनत करता है, और देश की रक्षा के सपने को साकार करने के लिए ना वह दिन देखता ना रात देखता है, बस सूनी और ठंडी पहाड़ों की सड़कों पर सुबह 4 बजे दौड़ लगाता दिखाई देता है। क्योंकि उसका जुनून, जज्बा और उसके मन में जो फूट फूट कर देशभक्ति भरी होती है ये उसका जीता जागता उदाहरण है। भले ही पहाड़ी युवा सेना की भर्ती में सभी मापदंड पार कर लेता है, दौड़ लगा लेता है और मेडिकल तक भी सफल हो जाता है। लेकिन जब रिटर्न की बात आती है तो वह कहीं ना कहीं कमजोर हो जाता है।
इसकी सबसे बड़ी वजह उसके पास देहरादून जैसे महंगे शहर में कोचिंग करने के लिए पैसे नहीं होते और ना उसके रहने का ठिकाना होता है। अगर हो भी जाए तो वह लिखित परीक्षा में चंद नंबरों से अपने सपने को साकार नहीं कर पाता है।
लेकिन अब पहाड़ के आर्थिक स्थिति से कमजोर युवा को अग्निवीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। जी हां, इसके लिए देहरादून की नामी GS Defence academy ने गरीब और जरूरत मंदो के सपने को पंख लगाने के लिए एक सराहनीय फैसला लिया है। जिससे युवा अब मात्र 1 रूपए में लिखित परीक्षा की तैयारी कर अपने देश भक्ति के सपने को साकार कर सकते है।
GS Defence academy स्थापक और संचालक दीपेन्द्र गुसांई ने रैबार पहाड़ को बताया कि पहाड़ के युवा भर्ती में कई कडे मापदंड को पार तो कर लेते हैं, लेकिन लिखित परीक्षा में चंद नंबरों से रह जाते हैं, जिसको देखते हुए हमारी एकेडेमी ने ये फैसला लिया है। वहीं इसके लिए एकेडमी ने एक पत्र भी जारी किया जो इस प्रकार से है………..
पत्र….
जहां कुछ एकेडमी चंद पैंसो के लिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है तो वहीं GS Defence academy युवाओं को भविष्य बनाने के लिए एक मिसाल पेश कर रही है। उनकी इस पहल की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। तारीफ होगी भी क्यों नहीं… क्योंकि मात्र 1 रुपए में वह लिखित परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं। जबकि इस जमाने में ₹1 में टॉफी भी नहीं आती है। लेकिन दीपेंद्र गुसाईं का दिल और सोच को नमन करते हैं जो मात्र ₹1 में पहाड़ के उस गरीब के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं । यदि आपके आसपास भी ऐसे जरूरतमंद हैं जो देश के लिए कुछ करना चाह रहे हैं तो उनको GS Defence academy में दाखिला करवाएं और उनके सपनों को पंख लगाएं। आपको बता दें इससे पहले भी GS Defence academy में देश को सैकड़ों सैनिक और अधिकारी दिए हैं , आप भी इस सुनहरा अवसर का फायदा उठाएं और आज ही मात्र ₹1 में GS Defence academyमें अपना दाखिला करवाएं।