https://youtube.com/shorts/yUYjnQVrYwc?feature=share
श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में एक बंदर की शरारत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. यहां बंदर, मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल का चश्मा लेकर रफूचक्कर हो गया. बंदर किसी भी हालत में चश्मा वापस करने को तैयार नहीं हुआ. फिर दुकान से फ्रूटी मंगाई गई. तब बंदर पास आया और फ्रूटी लेकर चश्मा वापस कर भाग गया.