organic ad

बडी खबर:उत्तराखंड में बरसात का कहर मकान गिरने से सात लोग दबे,दो शव किए गए बरामद

धनोल्टी के ग्राम ग्वाणा में मकान में भूस्खलन के चलते मलव में 07 लोग दबें 02 के शव बरामद

electronics

नैनबाग — मोहन थपलियाल

नैनबाग – भारी बारिश के चलते तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ग्वाड़ में 02 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए है, भवन के मलबे मे दबने के कारण 07 व्यक्ति लापता हुए, जिनमें से 02 के शव बरामद हो गये है। मौके पर जिला प्रशासन टीम, एसडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन की टीम खोज-बचाव कार्यों में जुटी है।

जनपद तहसील धनोल्टी के अन्तर्गत ग्राम ग्वाड़ में 02 आवासीय भवन पूर्णतः क्षतिग्रस्त हुए है, एक अन्य भवन मलबे में दबने के कारण 07 व्यक्ति लापता मकान के मलबा दब गए है। 02 के शव बरामद कर लिए है।
जिसमें राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष, पुत्र स्व0 गुलाब सिंह। व सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह का शव बरामद।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

मलबा में दाबे – – रेस्क्यू जारी-
3-कमांद सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व0 प्रेम सिंह।
4-मगन देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी स्व0 प्रेम सिंह।
5-रुकमणी देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी कमांद सिंह।
6-सचिन उम्र 15 वर्ष पुत्र कमांद सिंह।
7-बीना उम्र 17 वर्ष पुत्री कमांद सिंह।

मौके पर जिला प्रशासन टीम, एसडीआरएफ एवं पुलिस प्रशासन की टीम खोज-बचाव कार्यों में लापता शवो को खोजने में जुटने के साथ युद्ध स्तर . पर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *