उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने तबाही मचाई है। वहीं राजधानी देहारदून में कल से जारी बारिश ने कहर बरपाया है। यहां रायपुर क्षेत्र में बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं। मूसलाधार बारिश के चलते देहरादून से ऋषिकेश और एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर सौंग नदी का पुल टूट गया है।
मालदेवता में घर बहे
वहीं मालदेवता क्षेत्र के सरखेत गांव क्षेत्र में बादल फटने से सात घर और कई वाहन बह गए। इसके अलावा भारी मलबे आने से सरखेत (मालदेवता) का सम्पूर्ण मार्ग बह गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा मालदेवता सरखेत ग्राम से 40 लोगों को सुरक्षित स्थाचनों पर पहुंचाया। आज सुबह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है। मंत्री गणेश जोशी ने सरखेत में घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिये मुख्यमंत्री से सेना के हेलीकॉप्टर भेजने का अनुरोध किया है।
टपकेश्वर में बहने वाली तमसा नदी ऊफान
देहारदून में जारी मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून के टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी ऊफान पर आ गई। इस कारण यहां मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर में जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।