देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक मामले में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी हाकम सिंह की गिफ्तारी के बाद एसटीएफ कड़ी दर कड़ी से जोड़कर अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसके तहत शुक्रवार को मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। एसटीएफ ने उत्तरकाशी के अंकित रमोला को दबोचा है। मामले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें कि मामले में एसटीएफ की जांच के दौरान अहम सबूतों के आधार पर और आरोपी हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आरोपी अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई। इस दौरान उत्तरकाशी नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था, जहां पूछताछ करने के बाद सबूतों की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को मामले में गिरफ्तार किया गया है।