मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए लक्ष्मणपूरी के पास मारूती जीप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर ददेहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि जीप चालक काफी तेजी में था और गलत दिशा में आकर दूसरी ओर से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक और युवती जीप के नीचे आ गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल आदित्य कनौजिया पुत्र अशोक कनौजिया उम्र 24 निवासी आराघर चौक बल्लूपुर देहरादून व शिवांगी पुत्री जेपी शर्मा उम्र 23 साल निवासी बालावाला थाना रायपुर देहरादून को मसूरी जिला चिकित्सालय के एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं जीप चालक वैभव पुत्र सुनील चौहान निवासी शिमला हाल में देहरादून ग्राफिक एरा में फाइनल ईयर का छात्र है जो मसूरी अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। वैभव ने बताया कि अचानक मोड पर जीप अनियंत्रित हो गई जिससे दूसरी तरफ से आ रही बाइक को टक्कर लग गई। पुलिस ने बताया कि चालक द्वारा घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पीड़ित की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है वह नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।