organic ad

दुखद खबर:रूद्रप्रयाग में कार हुए दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत

उत्तराखंड मे वाहन दुर्घटना रुकने का नाम नही ले रही है, कभी बदहाल सड़के, कभी खराब गाड़िया और कभी थका चालक हादसों को नियोता देता रहता है। आज फिर एक सड़क हादसे ने रक्षाबंधन मे बहन से भाई को छीन लिया। मामला गुरुवार को कोतवाली, अगस्तमुनी द्वारा, SDRF को सूचित किया गया की जनपद अगस्तमुनी, चमेली गाँव के पास कार खाई में गिर गयी है , मौके पर SDRF की आवश्यकता है।
उक्त सुचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट अगस्तमुनी से रेस्क्यू टीम, मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटना स्थल पर पहुंचकर देखा गया की कार अत्यंत क्षतिग्रस्त अवस्था मे खाई में है।स्थानीय लोगो से पता चला की कार में एक ही व्यक्ति सवार है।

उक्त व्यक्ति तक पहुंचने के लिए सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कार के अंदर एक व्यक्ति मिला ,जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। उक्त व्यक्ति के शव को खाई से स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतक का नाम – प्रकाश लाल s/o भजन लाल, उम्र-28 वर्ष

SDRF टीम का विवरण मुख्य आरक्षी हरीश बंगारी,कांस्टेबल 730 मनीष रौतेला,कांस्टेबल 4238 कुलदीप सिंह,कांस्टेबल 4239 धीरज पंवार,कांस्टेबल 907 अनुसूया प्रसाद,ड्राइवर रविंद्र सिंह मौजूद रहे

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *