देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के आई पी एस एवं पूर्व डीजीपी कवि साहित्यकार चमन लाल प्रद्योत का का रविवार 7अगस्त को निधन हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और उनका इलाज मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था ,जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली,स्व प्रद्योत जनपद पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे एवं उन्होंने वर्ष 1962 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए थे विभिन्न प्रमुख संस्थानों में सेवरत रहने के उपरांत वर्ष 1994 में वे उत्तर प्रदेश से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत होकर देहरादून के वसंत विहार कॉलोनी में रह रहे थे. उनके पुत्र अजय प्रद्योत उत्तराखंड सरकार में सचिव पद पर तैनात थे जो वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैँ.
स्व चमनलाल प्रद्योत एक लेखक एवं कवि भी रहे हैँ उनके द्वारा अनेको पुस्तकों का लेखन भी किया था.
आज उनके पार्थिव शरीर को उनके वसंत विहार आवास पर अंतिम दर्शानों के लिए रखा जायेगा एवं 11 बजे अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया जायेगा.उनके पुत्र अजय प्रद्योत एवं उनकी पुत्री अरुणा प्रद्योत अंतिम समय में उनके पास थी. इस अवसर पर समाजसेवी रतन सिंह असवाल, विधायक राजपुर खज़ानदास आदि ने अपनी संवेदनाये व्यक्त की हैँ.