organic ad

उत्तराखंड में आसमान ने बरसाई आफत,इस जिले में फटा बादल, बहा पूल- देखें वीडियो

पिथौरागढ़:  उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बारिश का कहर जारी है और गढ़वाल से लेकर कुमांऊ तक बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है वही बात करें सीमांत जिला धारचूला की जहां सोबला क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई है जिससे घाटी का पूल बह गया है।और साथ ही धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार चौहान घटना स्थल का निरीक्षण किया.


थल-मुनस्यारी मार्ग बंद: थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे रोड बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि रोड पर मलबा आने के बाद प्रशासन उसको हटाने में जुटा है, लेकिन मलबा हटते ही पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा, जिसके चलते थल- मुनस्यारी मार्ग फिर से बंद हो गया है.

धारचूला के सोबला में बादल फटा.


गनीमत रही कि पहाड़ टूटने के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के दौरान कुछ लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जनपद में पिछले 2 दिनों से भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है.




electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *