प्रदीप भंडारी, जोशीमठ
प्रदीप भंडारी,जोशीमठ
जोशीमठ। प्रदेश में पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। भारी बारिश से भूस्खलन लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। चमोली में जोशीमठ के जुगजू गांव में बुधवार को भारी बारिश ने कहर बरपाया। बता दें कि जुगजू गांव के ऊपर भारी बारिश के चलते चट्टान टूट गई, जिसके कारण गांव के लोगों को पूरी रात एक गुफा में बितानी पड़ी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
चमोली जनपद आपदा की दृष्टि से जोन फाइव में आता है। चमोली में हर साल बरसात में भूस्खलन और बाढ़ की घटना सामने आती हैं। वहीं ग्राम सभा रैणी के अंतर्गत जुगजू गांव के ऊपर चट्टान गिरना एक बड़ी घटना है। बता दें कि बरसात के मौसम में जुगजू गांव में चट्टान गिरना कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी इस गांव पर चट्टान गिरने की घटना हो चुकी है। जिसको लेकर ग्रमीणों ने प्रशासन से विस्थापन को लेकर गई बार मांग की है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। लिहाजा ग्रामीणों ने कहा है कि भविष्य में कोई भी अनहोनी होने पर सारी जिम्मेदारी तहसील और जिला प्रशासन की होगी।