ऋषिकेश-कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों की यााद में ऋषि एवेन्यू सोसायटी में पौधारोपण किया गया।इस मौके पर विभिन्न फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रौंपे गये।
मंगलवार को कारगिल विजय दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन करके वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को शहीदों की शहादतऔर प्रकृति संरक्षण की जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर डॉ गौरव भल्ला, दिलवर सिंह रावत,कृतिका नेगी,अविशी भल्ला,अंकुर तिब्बरवाल, उत्सव रावत,विनीता नेगी उपस्थित थे।